मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बचाने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक, जल्द शुरू होगा अभियान: प्रियव्रत सिंह - प्रियव्रत सिंह

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली कॉलोनी में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने जल्द ही बिजली बचाने के लिए एक अभियान चलाए जाने की घोषणा भी की.

मंत्री प्रियव्रत सिंह

By

Published : Nov 6, 2019, 10:44 AM IST

भोपाल। प्रदेश में बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर बार-बार बिजली काटती है, इससे लोग परेशान हैं. इधर बिजली कॉलोनी में सड़क निर्माण के भूमिपूजन के लिए पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि लोगों में बिजली बचाने की आदत विकसित करने के लिए सरकार जल्द ही अभियान चलाएगी.

मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि इसके तहत लोगों को यह भी बताने की कोशिश की जाएगी कि थोड़े से जन सहयोग से प्रदेश को कितना अधिक फायदा हो सकता है. भोपाल में बिजली कॉलोनी में भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने लोगों से जागरूक होकर बिजली बचाने की अपील की.

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने किया भूमिपूजन

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शुरू की गई इंदिरा गृह ज्योति योजना से प्रदेश के लगभग 97 करोड़ बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं. इस योजना ने एक करोड़ 16 लाख बिजली उपभोक्ताओं के 10 हॉर्स पॉवर तक के मोटर का बिजली बिल आधा कर दिया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से 100 यूनिट पर 100 रुपए बिल का लाभ प्रदेश की जनता के साथ-साथ बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों के परिवारों को भी मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details