भोपाल| प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने मंत्रीगण के सामने प्रजेंटेशन दी. इस प्रेजेंटेशन को देखने के लिए कमलनाथ सरकार के तीन मंत्री प्रमुख रूप से मौजूद रहे. प्रेजेंटेशन देखने के बाद मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ, मंत्री हर्ष यादव और मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कुछ नए दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.
लघु जल विद्युत परियोजनाओं पर ऊर्जा विभाग का प्रेजेंटेशन, मंत्रियों ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश - mp news
भोपाल में जल विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने आयुष मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के समक्ष प्रजेन्टेशन दी.
संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा, आयुष मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने प्रेजेन्टेशन देखने के बाद जल विद्युत परियोजनाओं के अमल के लिए लागू प्रावधानों में संशोधन पर चर्चा की.
बैठक में 'मध्यप्रदेश में लघु जल आधारित विद्युत परियोजना क्रियान्वयन नीति-2011' पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने अपने प्रेजेंटेशन में जल विद्युत परियोजनाओं में अब तक किए गए कार्यों का भी ब्यौरा मंत्रियों के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही इन परियोजनाओं में क्या नवाचार किया जा रहा है उसे लेकर भी प्रस्तुतिकरण दी गई.