मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस मंत्र-तंत्र से परास्त होंगे भारत के दुश्मन देश, देशभक्ति व मानवता के लिए भी ये जरूरी - important for patriotism humanity

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने देश के तंत्र शास्त्र के विशेषज्ञों व साधकों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया है. इसके तहत मंत्र-तंत्र से दुश्मन देश को सबक सिखाया (Enemies defeated by mantra tantra) जा सकता है. मंच के सदस्यों का कहना है कि इस अभियान के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में तांत्रिक सम्मलेन, यंत्र सम्मलेन, अनुष्ठान, मन्त्र-जप के आयोजन होंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच का विश्वास है कि इस विधा के जरिए देशभक्ति और मानवता की भावना जागृत होगी.

Enemies of India defeated by mantra tantra
मंत्र तंत्र से परास्त होंगे भारत के दुश्मन देश

By

Published : Dec 27, 2022, 5:18 PM IST

भोपाल।इसमें कोई शक नहीं कि मंत्र, तंत्र और यंत्र में बहुत शक्ति है. इसी को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने देशभक्ति के रंग में रंगते हुए दुश्मन देशों को सबक सिखाने का फैसला लिया है. मंच का दावा है कि मंत्र, यंत्र व तंत्र के जरिए दुश्मन देश की शक्ति हमारे देश के सामने नगण्य हो जाएगी. जो भी देश हमारे भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा तो उसका नुकसान तय है.

ऐसे परास्त होगा चीन :जागरण मंच का कहना है कि केवल एक मंत्र की शक्ति से चीन परास्त हो जाएगा. ये मंत्र है - ऊँ हं हं उमापतये कैलाशपतये नम:. इस मंत्र की शक्ति में चमत्कार छिपा है. राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री गोलोक बिहारी राय का कहना है कि साधकों को इस मंत्र के जाप का करना चाहिए. ये सहज व सरल के साथ ही अत्यंत प्रभावी उपाय है. उन्होंने कहा कि दुनिया की करोड़ों मानवता प्रिय जनता जब विभिन्न भाषाओं में इस मारक मंत्र का जाप करेगी तो एक विराट शक्ति का जागरण होगा और यही शक्ति विश्व कल्याण भी करेगा.

Ujjain Sonu Nigam Program: 'महाकाल लोक' लोकार्पण से पहले देशभक्ति के गीतों से बंधा समां, सोनू निगम ने मंच से लगवाए जयकारे, देखें Video

एक साथ जाप होगा तो अत्यंत प्रभावशाली :राष्ट्रीय सुरक्षा मंच ने अपने इस अभियान में देश के हर वर्ग को शामिल होने की अपील की है. राय का कहना है कि जब देशभक्त और मानवता प्रिय लोग एक साथ जाप करेंगे तो ये मंत्र असर दिखाएगा. राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने सेना और सरकार से इतर तांत्रकों, महाविद्या के विशेषज्ञों व साधकों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया है. राय ने बताया कि ये अभियान सरकार और सेना से इतर तो होगा, लेकिन कई मायनों में यह सहयोगी भी होगा. इस अभियान का साधन होगा महाविद्या अर्थात तंत्र विद्या. राय का कहना है कि देश-दुनिया के तांत्रिकों, महाविद्या के विशेषज्ञों, साधकों और देशभक्त विद्वानों का आशीर्वाद और सहयोग से यह अभियान सफल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details