भोपाल।इसमें कोई शक नहीं कि मंत्र, तंत्र और यंत्र में बहुत शक्ति है. इसी को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने देशभक्ति के रंग में रंगते हुए दुश्मन देशों को सबक सिखाने का फैसला लिया है. मंच का दावा है कि मंत्र, यंत्र व तंत्र के जरिए दुश्मन देश की शक्ति हमारे देश के सामने नगण्य हो जाएगी. जो भी देश हमारे भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा तो उसका नुकसान तय है.
ऐसे परास्त होगा चीन :जागरण मंच का कहना है कि केवल एक मंत्र की शक्ति से चीन परास्त हो जाएगा. ये मंत्र है - ऊँ हं हं उमापतये कैलाशपतये नम:. इस मंत्र की शक्ति में चमत्कार छिपा है. राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री गोलोक बिहारी राय का कहना है कि साधकों को इस मंत्र के जाप का करना चाहिए. ये सहज व सरल के साथ ही अत्यंत प्रभावी उपाय है. उन्होंने कहा कि दुनिया की करोड़ों मानवता प्रिय जनता जब विभिन्न भाषाओं में इस मारक मंत्र का जाप करेगी तो एक विराट शक्ति का जागरण होगा और यही शक्ति विश्व कल्याण भी करेगा.