भोपाल। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस एवं प्रशासन भू-माफिया व गुण्डे बदमाशों के खिलाफ कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई कर रही है. राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी क्षेत्र के अरवलिया गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेशकीमती सरकारी जमीन पर बने ढाबा और सर्विस स्टेशन को जमींदोज कर दिया है. मुक्त कराई गई जमीन की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. ये ढाबा और सर्विस स्टेशन खेलन सिंह दरबार नामक व्यक्ति द्वारा बनवाया गया था, जिस पर ईंटखेड़ी थाने में कई मामले दर्ज हैं.
एक करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, ढाबा-सर्विस स्टेशन जमींदोज - एक करोड़ की जमीन माफिया मुक्त
भोपाल में ईंटखेड़ी क्षेत्र के ग्राम अरवलिया में प्रशासन ने सरकारी जमीन से ढाबे और सर्विस स्टेशन का अतिक्रमण हटाकर एक करोड़ की जमीन मुक्त कराया है.
पुलिस के अनुसार खेलन सिंह दरबार पिता पंचम सिंह ठाकुर निवासी ग्राम अरवलिया ने हाइवे के किनारे ग्राम पंचायत अरवलिया की शासकीय भूमि पर पक्का ढाबा और गाड़ी धुलाई सर्विस स्टेशन बनाकर ढाबे से अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा था. खेलन सिंह द्वारा ढाबे से अवैध शराब विक्रय और जुए का फड़ संचालित किया जा रहा था और सर्विस स्टेशन को किराये पर दे रखा था. खेलन सिंह दरबार के खिलाफ ईंटखेड़ी में कुल आठ आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं.
खेलन सिंह दरबार ने जिस जमीन को अपने बाहुबल से कब्जा किया था, उसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है, जिसे प्रशासन ने मुक्त करा लिया है. बदमाश के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की आम जनता द्वारा भी प्रशंसा की जा रही है.