भोपाल। मध्यप्रदेश के 193 कॉलेजों में रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए विश्व बैंक 3 लाख रुपए तक का अनुदान देगा. इसमें भोपाल के 10 और इंदौर के 10 कॉलेज शामिल हैं. मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए प्रदेश के कॉलेजों में ट्रेनिंग सेंटर तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें युवाओं को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी. कॉलेजों में विभिन्न अकादमिक गतिविधियां कराने के लिए तीन श्रेणी बनाई गई है, पहली श्रेणी में 30 और दूसरी में 29 कॉलेजों को शामिल किया जाएगा. तीसरी श्रेणी में 134 कॉलेजों को रखा जाएगा.
पहली और दूसरी श्रेणी के कॉलेजों के लिए तीन और तीसरी श्रेणी के लिए कॉलेज को 2 लाख रुपए स्वीकृत किए जाएंगे. इस राशि की मदद से विद्यार्थियों को देश- प्रदेश के औद्योगिक और जाने-माने शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण कराया जाएगा. इसके अलावा देश- प्रदेश में सेमिनार पर एक-एक लाख और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कराने पर 3 लाख तक का खर्च किया जाएगा.
उच्च शिक्षा विभाग कर रहा प्रयास