भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद पंचायत बैरसिया द्वारा सोमवार को जनपद सभाकक्ष में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें भोपाल और आसपास के क्षेत्र की 10 कंपनियां और संस्थाएं उपस्थित रहीं. मेले में 2,573 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 2022 का चयन हुआ, वहीं चयनित में से 1245 को रोजगार तो मिला, तो वहीं 777 को प्रशिक्षण के लिए चुना गया.
बैरसिया में रोजगार मेले का किया गया आयोजन, 2500 से ज्यादा बेरोजगारों ने कराया पंजीयन
भोपाल जिले के बैरसिया में मध्यप्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मिशन में लगभग 2500 से ज्यादा लोगों ने पंजीयन करवाया. पढ़िए पूरी खबर...
रोजगार मेला आयोजक जनपद पंचायत बैरसिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपेंद्र सेंगर ने बताया गया कि आज के रोजगार मेले का उद्देश्य कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के अंतर्गत बेरोजगार हुए बच्चों और ग्राम स्तरीय अन्य बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना है, जिससे वे रोजगार और स्व रोजगार से जुड़ सकें.
रोजगार मेला में निजी क्षेत्रों की विभिन्न कंपनियां उपस्थित रहीं. इससे पहले जब नज़ीराबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, तब 377 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिला था.