मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार सहायकों की कलम बंद हड़ताल से पंचायत सचिव दूर, अध्यक्ष ने हड़ताल को बताया साजिश

राजधानी में रोजगार सहायकों के आंदोलन से पंजायत सचिवों ने अपने आप को दूर कर दिया है. पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष का आरोप है कि झाबुआ चुनाव प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है.

प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा

By

Published : Oct 18, 2019, 10:48 PM IST

भोपाल। नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर के रोजगार सहायक की कलम बंद हड़ताल को पंचायत सचिव संगठन ने साजिश करार दिया है. प्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने आरोप लगाया है कि ये हड़ताल झाबुआ उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए जानमुझ कर की गई है.

पंचायत सचिव अध्यक्ष ने हड़ताल को बताया साजिश
प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि हड़ताल से हमारा कोई लेना देना नहीं है. ये भी कहा कि प्रदेशभर के पंचायत सचिव जीआरएस के तमाम काम करेंगे. उनका कहना है कि प्रदेश के पंचायत सचिवो के पास 25 साल का अनुभव है. पंचायत सचिवों ने अच्छा काम करके प्रदेश सरकार को देश में मनरेगा में अग्रणी बनाया था. जब प्रदेश के पंचायत सचिव अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे थे, तब रोजगार सहायकों संगठन के पदाधिकारियों ने राजधानी में सरकार ने पंचायत सचिवों का आंदोलन रूकवाकर पंचायत सचिवों के 5000 रुपये महीना वेतन कम करवाने की साजिस रची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details