भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कर्मचारी वेतन विसंगति को लेकर हड़ताल करने वाले हैं. कर्मचारी 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक कलमबंद हड़ताल करेंगे. जिसमें आंगनबाड़ी की मॉनिटरिंग से लेकर अन्य योजनाओं पर काम बंद रहेगा.
वेतन विसंगति को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी करेंगे हड़ताल - वेतन विसंगति
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और कर्मचारी वेतन विसंगति को लेकर हड़ताल करेंगे. कर्मचारी 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक हड़ताल पर रहेंगे.
महिला एवं बाल विकास के कर्मचारी करेंगे हड़ताल
महिला एवं बाल विकास परियोजना संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि भर्ती के समय मिलने वाला ग्रेड पे दूसरे पदों से ज्यादा था, लेकिन अब वेतन में इतनी विसंगतियां आ गयी हैं कि हम पिछड़ते जा रहे हैं और हमसे नीचे पद के कर्मचारियों का वेतन हमारे बराबर हो गया है. जिससे हमारी पदोन्नति नहीं हो पा रही है.