भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर शिवराज सरकार का भविष्य टिका हुआ है. उपचुनाव में कई ऐसे मुद्दे हैं जो चुनाव को प्रभावित करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कर्मचारी वर्ग एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकता है. कोरोना काल में शिवराज सरकार द्वारा की गई कटौतियों को लेकर नियमित कर्मचारी तो नाराज हैं ही, इसके अलावा संविदा कर्मचारी, अतिथि शिक्षक, अतिथि विद्वान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और पंचायत सचिव भी अपनी अपनी मांगों को लेकर सरकार से नाराज हैं. इन परिस्थितियों में कर्मचारी वर्ग किसे वोट करते हैं, इस पर सभी की निगाहें हैं. कर्मचारी एक मतदाता के रूप में तो चुनाव प्रभावित कर ही सकते हैं. वहीं एक मतदान कर्मी के रूप में भी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.
पांच माह के कार्यकाल में भाजपा ने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है. चुनाव आचार संहिता लागू होने तक सरकार निर्णय लेती रही हैं. लेकिन लोगों की नाराजगी दूर नहीं हुई. प्रदेश में नियमित वर्ग का कर्मचारी शिवराज सरकार के रवैए से काफी नाराज है. शिवराज सरकार के पदभार ग्रहण करते ही कोरोना लॉकडाउन हो गया था. लॉकडाउन के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था को नियंत्रण में लाने के लिए शिवराज सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए, जो उपचुनाव में भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. शिवराज सरकार द्वारा लिए गए तीन फैसलों से कर्मचारी वर्ग काफी नाराज हैं.
- कमलनाथ सरकार ने 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा की थी, शिवराज सरकार ने अस्तित्व में आते ही कोरोना के दाम पर महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी वापस ले ली.
- हर साल होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि पर भी शिवराज सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया. कर्मचारियों का दबाव बना, तो उन्होंने काल्पनिक वेतन वृद्धि की बात कही. जिसको लेकर कर्मचारी वर्ग खासा नाराज है.
- सरकार द्वारा दिए गए सातवें वेतनमान के एरियर की राशि तीन किस्तों में दिया जाना था. तीसरी किस्त मई 2020 में लंबित थी. लेकिन शिवराज सरकार ने कोरोना के नाम पर इस पर भी रोक लगा दी.
कर्मचारी विरोधी है शिवराज सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने 15 माह के कार्यकाल में कर्मचारियों के लिए कई अहम फैसले लिए थे,चाहे सातवें वेतनमान के एरियर, महंगाई भत्ते, वेतन वृद्धि, अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण और अध्यापकों के संविलियन को लेकर ही क्यों न हो, कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के हित का ध्यान रखा. लेकिन जैसे ही शिवराज सरकार आई, तो महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान का एरियर और वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई. अतिथि विद्वानों को लेकर जो सड़कों पर आने की बात करते थे, आज सब गायब हैं. सरकार की लगातार कर्मचारी विरोधी नीतियां सामने आ रही है. एक तरफ करोड़ों रुपए प्रचार के नाम पर लुटा रहे हैं. दूसरी तरफ कर्मचारी के डीए, एरियर और वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है. जिससे पता चलता है कि सरकार कर्मचारी विरोधी है.