मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारियों ने सरकार को सौंपा स्मरण पत्र, वादा पूरा करने की मांग - Employees union handed over a memorandum regarding their demands

मंत्रालय कर्मचारी संघ ने सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए मुख्य सचिव को एक स्मरण पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने सरकार को याद दिलाते हुए बताया कि कैसे चुनाव के वक्त सरकार ने मंत्रालय कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा करने का वादा किया था.

मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Sep 25, 2019, 11:43 AM IST

भोपाल। मंत्रालय कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार को चेताया है. संघ ने सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को स्मरण पत्र सौंपकर मांगें पूरी करने की मांग की. संघ ने कमलनाथ सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में संघ की सभी मांगें मानने का वादा किया था. इसके बाद सीएम कमलनाथ ने मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष से मांगों को लेकर चर्चा की लेकिन इतनी वार्ताओं के बाद भी सरकार ने संघ की मांगों को पूरा नहीं किया है.

मंत्रालय संघ ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार नायक ने बताया कि प्रदेश भर में सभी कर्मचारियों ने मिलकर सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए संबंधित जिला कलेक्टरों को स्मरण पत्र सौंपा है.

संघ ने मुख्य सचिव को कर्मचारी संगठन द्वारा स्मरण पत्र सौंपा है ताकि सभी लिपिकों को शिक्षकों के बराबर वेतनमान मिल सके. संघ ने आगे कहा कि हम सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी

संघ का क्या है मानना

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में कर्मचारी संगठनों से बहुत सारे वादे किए गए थे लेकिन सरकार बन जाने के बाद भी अब तक कर्मचारियों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए है.

इसके बाद कर्मचारियों ने अनूठा उपाय ढूंढते हुए मुख्य सचिव को स्मरण पत्र सौंपते हुए सरकार का वादा याद दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details