भोपाल। मंत्रालय कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार को चेताया है. संघ ने सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को स्मरण पत्र सौंपकर मांगें पूरी करने की मांग की. संघ ने कमलनाथ सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में संघ की सभी मांगें मानने का वादा किया था. इसके बाद सीएम कमलनाथ ने मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष से मांगों को लेकर चर्चा की लेकिन इतनी वार्ताओं के बाद भी सरकार ने संघ की मांगों को पूरा नहीं किया है.
मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार नायक ने बताया कि प्रदेश भर में सभी कर्मचारियों ने मिलकर सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए संबंधित जिला कलेक्टरों को स्मरण पत्र सौंपा है.
संघ ने मुख्य सचिव को कर्मचारी संगठन द्वारा स्मरण पत्र सौंपा है ताकि सभी लिपिकों को शिक्षकों के बराबर वेतनमान मिल सके. संघ ने आगे कहा कि हम सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी