ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारियों ने मांगों को लेकर वल्लभ भवन के सामने किया प्रदर्शन - मांगों को लेकर प्रदर्शन

राज्य कर्मचारी संघ ने बुधवार को राजधानी में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं कर्मचारियों ने विंध्याचल भवन से रैली भी निकाली.

Employees performed
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 11:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर विंध्याचल भवन के भूतल पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने विंध्याचल भवन से मंत्रालय तक रैली का आयोजन भी किया.

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों की प्रमुख मांगें हैं कि महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत दिया जाए, वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने सहित पदोन्नति के अवसर तत्काल बहाल किए जाने, कर्मचारियों को बीमा की सुविधा बहाल करने आदि मांगों को लेकर विंध्याचल भवन के कर्मचारी भूतल पर एकत्रित हुए.

रैली निकालकर किया सरकार का विरोध

कर्मचारियों ने भवन के सामने जमकर नारेबाजी करने के बाद विंध्याचल भवन से वल्लभ भवन तक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए सभा का समापन किया. इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सहकरिता विभाग के अध्यक्ष सौरभ राजपूत ने सरकार से 10 दिन में मांगें पूरी करने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया कि सरकार कोरोना के नाम पर प्रदेश के कर्मचारियों पर आर्थिक हमले कर रही है और सीधे-सीधे कर्मचारियों को ठगा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details