मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन की मांग करते कर्मचारियों ने दी CM को चेतावनी, दिग्विजय सरकार की तरह भुगतना पड़ेगा खामियाजा - मप्र के कर्मचारियों ने शिवराज सरकार को दी चुनौती

एमपी में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी फिर विरोध पर उतर आए हैं. कर्मचारियों कहना है कि विरोध के बाद भी सरकार में बैठे मंत्री से लेकर अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हर बार आश्वासन मिल जाता है लेकिन पुरानी पेंशन का मामला अभी तक वैसा का वैसा ही पड़ा हुआ है.

employees protest for ops in bhopal
भोपाल में ओपीएस को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Apr 29, 2023, 7:36 PM IST

भोपाल।पुरानी पेंशन वापस लागू करने की मांग को लेकर एक बार फिर कर्मचारी संगठनों ने अपनी आवाज को बुलंद कर दिया है. चुनावी साल में सरकार को अपनी ताकत दिखाने के लिए तमाम संगठन अब एकजुट होते जा रहे हैं. भोपाल के नीलम पार्क में यह सभी संगठन के कर्मचारी जुटे और अपनी आवाज बुलंद की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार पुरानी पेंशन को लेकर अभी भी कोई ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच रही है. लगातार विरोध करने के बाद भी सरकार में बैठे अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.

सरकार को कड़ी चेतावनी: तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि पुरानी पेंशन की बहाली जल्द नहीं की जाती तो आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की बीजेपी की सरकार को कर्मचारी संगठनों के विरोध का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पहले भी दिग्विजय सिंह के समय उन्होंने कर्मचारियों को अनदेखा किया था, जिसका परिणाम ये हुआ था कि उनकी सरकार चली गई थी. ऐसे में बीजेपी की सरकार को भी यह सोचना होगा कि अगर वह कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा करती है तो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यह सभी बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

भोपाल में ओपीएस को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

Also Read

कर्मचारियों की मांग: उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 17 सूत्री मांगों में प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय दर एवं केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता /सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत पिछले कई सालों के एरियर का बकाया देने, सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता, वाहन एवं अन्य भत्ते प्रदाय करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक करने, पेंशनरों को पेंशन राहत प्रदान करने में, धारा 49 समाप्त करने, कर्मचारियों की पदोन्नति समय मान वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों की वेतन विसंगति टैक्सी प्रथा बंद कर वाहन चालकों की भर्ती करने, आउट सोर्स प्रथा बंद करने, पेंशन हेतु 25 साल की सेवा पूरी पेंशन हेतु गणना में लेने, संविदा एवं स्थाई कर्मियों को नियमित नियुक्ति/नियमित वेतनमान देने, सीपीसीटी का बंधन खत्म करने की मांग है.

भोपाल में ओपीएस को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

धरने में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एस एस रजक, लिपिक संघ कार्यकारी अध्यक्ष विजय रघुवंशी, महमूद खान जिलाध्यक्ष संजय दुबे, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के भोपाल जिलाध्यक्ष मोहन अय्यर, प्रदेश के कोषाध्यक्ष एस एल पंजवानी, उपाध्यक्ष कैलाश सक्सेना, प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी, वाहन चालक संघ के मोहम्मद रियाज खान, मेहरबान खान वसी खान चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर भार्गव भोपाल जिलाध्यक्ष राम कुंडल सेन मौजूद थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details