भोपाल। मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को केंद्र के बराबर डीए देने के बाद भी पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारी संगठन बजट सत्र में सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इस बार सभी संगठनों ने एक संयुक्त कर्मचारी मोर्चा बना लिया है. उन्होंने 13 मार्च को भोपाल में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है, जिसमें वह पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और यदि उनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो संगठन ने अप्रैल में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
पुरानी पेंशन स्कीम के लिए कर्मचारी संगठन लामबंद
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग जोर पकड़ रही है. सभी संगठनों ने एकसाथ मिलकर आंदोलन की तैयारी की है. कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया प्रदेश शासन को लगातार ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की गई. शासन ने कर्मचारी की मांगों को हमेशा अनदेखा है, इसलिए अब मजबूर होकर कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है. कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कहा कि सरकार शीघ्र ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने संबंधी कोई कदम नहीं उठाती है तो आगामी 13 मार्च से भोपाल से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.