भोपाल। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आयकर विभाग के कर्मचारियों ने भोपाल में प्रदर्शन किया. आयकर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि वो लम्बे समय से प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगे शांति पूर्ण तरीके से रख रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की अनदेखी से नाराज कर्मचारी अब आंदोलन की राह पर निकल पड़े हैं.
आयकर विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी - सीबीडीटी के खिलाफ लामबंद
आयकर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि वो लम्बे समय से प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगे शांति पूर्ण तरीके से रख रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की अनदेखी से नाराज कर्मचारी अब आंदोलन की राह पर निकल पड़े हैं.
आयकर विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
पदोन्नति के साथ ही अन्य आठ सूत्रीय मांगे पूरा करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे आयकर विभाग के कर्मचारी अब सीबीडीटी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं, जिसके पहले चरण में कर्मचारियों ने आयकर परिसर में शांतिपूर्ण विरोध जताया. आयकर विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 28 जनवरी को धरना दिया जाएगा, अगर इसके बाद भी सीबीडीटी ने उनकी मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई तो वो 2 फरवरी को उग्र आंदोलन करेंगे.