मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर काम करते हुए 20 फीट नीचे गिरा कर्मचारी, अस्पताल में कराया गया भर्ती - राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

भोपाल स्थित राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एयरपोर्ट पर सफाई करते हुए एक कर्मचारी का पैर अचानक फिसल गया और वह करीब 20 फुट नीचे गिर गया.

Accident occurred at the airport
एयरपोर्ट पर हुआ हादसा

By

Published : Dec 7, 2019, 8:53 AM IST


भोपाल | राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एयरपोर्ट पर सफाई करते हुए एक कर्मचारी का पैर अचानक फिसल गया और करीब 20 फुट नीचे गिर गया. ज्यादा ऊंचाई से गिरने की वजह से उसे काफी चोटें आई, गंभीर हालत में कर्मचारी को तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के एप्रैन की तरफ एयरोब्रिज बना हुआ है, जिसकी सफाई एवं हाउसकीपिंग का काम अब शार्ट नामक कंपनी के पास है. कंपनी का कर्मचारी देर शाम मशीन की मदद से कांच की सफाई की जा रही थी. उसी समय अचानक मशीन पर उसका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने की वजह से वह 20 फुट नीचे आ गिरा. पवन की टांग में गंभीर चोटें आई हैं मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया.

एयरपोर्ट पर हुआ हादसा

इस पूरे मामले की जानकारी कर्मचारी के परिवार को दे गई है. लेकिन अब तक राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details