मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस ने लोकसभा के लिये कसी कमर, प्रदेश स्तर पर कमेटियों का गठन

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां की शुरु. प्रदेश स्तर पर कमेटियों का किया गठन. पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को बनाया गया कमेटियों का अध्यक्ष.

शोभा ओझा

By

Published : Feb 15, 2019, 12:09 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घोषणा पत्र बनाये जाने की तैयारियां शुरु कर दी है, जिसके लिये कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तर पर कमेटियों का गठन कर रही है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये गठित की गयी कमेटी में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. यह समिति मध्यप्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र केंद्रीय घोषणा पत्र समिति से समन्वय कर तैयार करेगी.

पैकेज

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए राज्य स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें राजेंद्र सिंह के अलावा राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र नाहटा को संयोजक बनाया गया है. खास बात यह है कि राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई समिति से खासे प्रभावित थे और उन्होंने विधानसभा वाली घोषणा पत्र समिति पर फिर से विश्वास जताया है.

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा का कहना है कि मध्यप्रदेश की जो विधानसभा चुनाव के लिए राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली समिति थी, उसी समिति को लोकसभा चुनाव के लिए फिर से गठित किया गया है. यह समिति तमाम नेता और संगठनों से विचार-विमर्श के बाद केंद्रीय घोषणा पत्र समिति से समन्वय करके घोषणा पत्र बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details