भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट में यात्री को अटैक आ गया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, इंडिगो फ्लाइट बैंगलुरू से दिल्ली जा रही थी.
यात्री को अटैक आने के चलते फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल ले जाते वक्त मौत - भोपाल
राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि फ्लाइट में अचानक से एक यात्री की तबीयत खराब हो गई थी. फ्लाइट बैंगलुरू से दिल्ली जा रही थी.
बैंगलुरू से दिल्ली जा रही फ्लाइट में अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई, यात्री को दिल का दौरा पड़ने के बाद मेडिकल इमरजेंसी के लिये भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई. जहां यात्री को फ्लाइट से उतारकर हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही यात्री की मौत हो गई.
यात्री के शव को निजी अस्पताल के मरचुरी में रखवा दिया गया है. वहीं यात्री को हॉस्पिटल रवाना करने के बाद फ्लाईट को दिल्ली के लिये रवाना हो गई थी. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल देर रात होने के चलते थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया था.