भोपाल। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही नगर निगम के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राजधानी के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी रखने के साथ ही सभी नालों एवं अन्य स्थानों पर साफ- सफाई का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए भी नगर निगम भोपाल के द्वारा आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है, इस वर्ष नगर निगम ने नवाचार करते हुए, आम लोगों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. जिस पर लोग फोटो- वीडियो भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
आपातकालीन नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित नगर निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
भोपाल नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि, शहर में अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आपातकाल नियंत्रण कक्ष का मुख्यालय फतेहगढ़ फायर स्टेशन को बनाया गया है, भोपालवासी नालों के ओवरफ्लो और जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर लैंडलाइन नंबर. 0755- 254 2222, 2540220, 2701401 और व्हाट्सएप नंबर 971 3033445 पर अपना नाम, जल भराव क्षेत्र की लोकेशन और उनकी फोटो शेयर कर सूचना दे सकते हैं, नगर निगम का अमला पानी निकासी की कार्रवाई करेगा.
युद्ध स्तर पर शुरू हुई नालों की सफाई
निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि, शहर के समस्त नालों की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है, साथ ही उन स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां हर वर्ष बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है, इसके अलावा डैम से पानी छोड़े जाने पर नहर के आस-पास कई इलाके डूब क्षेत्र में आ जाते हैं, ऐसी स्थिति में कई लोगों के घरों में भी पानी भर जाता हैं, नगर निगम के द्वारा ऐसे घरों को भी चिन्हित किया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति में तत्काल लोगों की मदद की जा सके. वहीं सार्वजनिक मार्गों और गलियों में लैंप अथवा ट्यूब लाइट बंद होने की शिकायत दूरभाष नंबर 0755-2155304 और 18002330014 पर की जा सकती है.
ये रहेंगी व्यवस्थाएं
भोपाल शहर में नगर निगम के 19 जोन में करीब 84 नाले और 122 बाढ़ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास निरंतर जारी हैं, मुख्य आपातकाल नियंत्रण कक्ष में चार जेसीबी मशीन 24×7 उपलब्ध रहेंगी. यहां फायरमैन, तैराक, गोताखोर, इमरजेंसी लाइट, डी-वाटरिंग पंप, फ्लड लाइट और पेड़ काटने की मशीन आदि की व्यवस्था रहेगी, इसके अलावा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए केंद्रीय कर्मशाला में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी सहायक यंत्री बृजराज सिंह सेंगर को बनाया गया है.