भोपाल। नये साल की शुरुआत में एमपी में आम उपभोक्ता को बिजली के दो तरफा झटके लगने वाले हैं. एक तरफ फ्यूल कॉस्ट एडजेस्टमेंट यानि एफसीए के नाम पर प्रति यूनिट 14 पैसे बढा दिए गए हैं. यानि प्रति यूनिट अब बीस पैसे के बजाए 34 पैसे देने होंगे. दूसरी तरफ 6 जनवरी से आर पार की लड़ाई के मूड में उतर रहे बिजली कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश में ब्लैक आउट की स्थिति बन सकती है.
नए साल में बिल देगा उपभोक्ता को झटके: एमपी में बिजली उपभोक्ता बढ़े हुए बिल का झटका खाने तैयार रहें. फ्यूल कास्ट एडजेस्टमेंट के नाम पर 14 पैसे पर यूनिट की दर से बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं. एक जनवरी से ही ये नई दरें लागू हो गई हैं. अब ये मान कर चलिए कि जिस एक यूनिट के अब तक आप बीस पैसा प्रति यूनिट दे रहे थे. उस पर आपको 34 पैसा प्रतियूनिट देने होंगे. ये दरें फिलहाल तीन महीने के लिए बढ़ाई गई हैं. तीन महीने बाद फिर रिव्यू होगा. पुरानी दरें जिसमें प्रति यूनिट 20 पैसे लिया जा रहा था. 31 दिसम्बर तक लागू थी. मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने एफसीए बढ़ाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.