मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : कृषि पंप कनेक्शन के लिए अब करना होगा केवल ऑनलाइन आवेदन

लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के बिजली विभाग ने अब कृषि पंप कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी कर दिया है, देखिए रिपोर्ट

bhopal
भोपाल

By

Published : May 24, 2020, 7:04 PM IST

भोपाल| प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं लेकिन जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यह चिंता का विषय बन गया है. अब कोविड-19 का असर शासकीय कार्यालयों में भी दिखाई देने लगा है. यही वजह है कि बिजली विभाग ने अब कृषि पंप कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी कर दिया है.

विद्युत विभाग ने यह पहल केवल लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से प्रारंभ की है इस प्रक्रिया के तहत लोगों को घरों में रहकर ही ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा उसके बाद कंपनी के माध्यम से कनेक्शन दिया जाएगा. इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में एक जून से निम्न दाब, उच्च दाब एवं कृषि पंप कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कंपनी ने कहा है कि एक जून से इन कनेक्शनों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं . निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित कार्मिको के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रबंध संचालक ने जारी जानकारी में बताया है कि वितरण केंद्र/ ज़ोन कार्यालय में यदि ग्रामीण क्षेत्र से कोई व्यक्ति नवीन बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित वितरण केंद्र/ज़ोन प्रभारी सम्बंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही नवीन कनेक्शन की प्रक्रिया UPAY App अथवा कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details