मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कंपनियों को मिलेगी सब्सिडी! शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में आएगा प्रस्ताव - virtual meeting of Shivraj cabinet

प्रदेश में बिजली संकट की आशंका और बढ़ते बिल से परेशान आवाम को राहत पहुंचाने के लिए सरकार आज बिजली कंपनियों को 1200 करोड़ रुपए सब्सिडी देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास करेगी. ये बैठक वर्चुअल होगी.

electricity companies will get subsidy of 1200 crores
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज

By

Published : Oct 19, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:23 AM IST

भोपाल। चुनावी व्यस्तता के बीच शिवराज कैबिनेट की बैठक आज प्रस्तावित है, कैबिनेट की बैठक में बिजली कंपनियों को करीब 1200 करोड़ रुपए की सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा, चुनावी व्यस्तताओं की वजह से कैबिनेट की बैठक वर्चुअल तरीके से होगी, कैबिनेट बैठक सुबह 9:30 बजे होगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र का चुनावी दौरा करने के लिए रवाना होंगे.

सतना में कांग्रेस के Election Control Room पर छापा! चुनाव आयोग की टीम कर रही खर्च का हिसाब किताब

बैठक में ही पता चलेंगे मंत्रियों को प्रस्ताव

चुनावी व्यस्तता की वजह से मंत्रियों तक रात 10:30 बजे तक कैबिनेट का प्रस्ताव नहीं पहुंच सका है, इस कारण कई और प्रस्ताव कैबिनेट के एजेंडे में शामिल नहीं हो सके हैं. इन्हें कैबिनेट बैठक में ही प्रस्तुत किए जाने की संभावना है. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह मंत्रालय में एक्चुअल तरीके से बैठक में शामिल होंगे, बाकी मंत्री अपने क्षेत्रों से वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 19, 2021, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details