भोपाल। बिजली कंपनियां ज्यादा हाॅर्सपाॅवर की मोटर दिखाकर किसानों से बिल वसूली रही है. विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि, विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी से पिपरिया विधायक विजयपाल सिंह ने इसका मुद्दा उठाया था.
विधानसभा अध्यक्ष बोले- मेरे क्षेत्र के लोग भी परेशान
विधायक विजयपाल सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि होशंगाबाद क्षेत्र के किसानों से बिजली कंपनियां होर्सपाॅवर की मोटर दिखाकर ज्यादा बिल वसूल रही हैं. एक मामले में तो 5 हाॅर्सपाॅवर की पानी की मोटर को 13 हाॅर्सपाॅवर की बताकर बिल बनाया गया. इसी तरह की लगातार शिकायतें सामने आ रही है. किसान द्वारा मामले की शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. हालांकि जवाब में मंत्री ने कहा कि कई बार मोटर एक बार खराब होने के बाद उसका हाॅर्सपाॅवर बढ़ जाता है. कई दूसरे कारणों से भी हाॅर्सपाॅवर बढ़ जाता है. मंत्री ने बताया कि इस तरह के 163 मामलों में जांच के बाद भार में कमी की गई है.