भोपाल। गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. एक तरफ दिन भर तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, तो वहीं शाम होते-होते राजधानी का मौसम अचानक से बदलने लगा. देर रात मौसम ने ऐसी करवट ली कि, कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. हालांकि इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली गुल रही.
तेज रफ्तार से चल रही हवाओं ने झुग्गी-बस्तियों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित कर दिया. कुछ स्लम एरिया में रहने वाले लोगों का सामान भी हवा में उड़ गया.
बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही लगा लिया था. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि, देर रात मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. रात में मौसम ऐसा बदला की, कई क्षेत्रों में बिजली ही गुल हो गई.
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि, 5 मई को हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि मौसम का पारा लगातार उछाल पर है. मई माह में 1 तारीख से 40 डिग्री सेल्सियस से शुरुआत हुई थी. यह तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भी 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी में सुबह के समय का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, तो वहीं दोपहर होते-होते तापमान 41 डिग्री से ऊपर ही होता है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गर्मी के तेवर भी तीखे होते जा रहे हैं.