भोपाल।एमपी के खराब आर्थिक हालात (Poor Economic Condition of MP) के चलते 5 शहरों में शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) के संचालन पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं. वित्त विभाग (Finance Department) ने खराब आर्थिक हालात का हवाला (MP's financial condition is bad) देते हुए इस पर रोक लगा दी है. उधर मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) के मुताबिक विभाग ने आपत्ति जताई है, लेकिन उसको लेकर रास्ता निकाल लिया जाएगा. प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में करीब 340 की बसें चलाने का लक्ष्य रखा है.
टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी लगी रोक
केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल योजना (Electric Vehicle Scheme) के तहत प्रदेश को 340 बसें मिलनी थी. इसके लिए पांच शहरों से अलग-अलग प्रस्ताव और मार्गों के नाम मांगे थे. भोपाल और इंदौर को 100- 100, ग्वालियर को 40, जबलपुर और उज्जैन को 50- 50 बसों को चलाने का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को भेजा गया था. इसके तहत टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हुई, लेकिन अब वित्त विभाग ने अपनी असहमति जता दी है.