भोपाल। राजधानी भोपाल में आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक बसें दौड़ती नजर आएगी. इसके लिए महापौर आलोक शर्मा ने एमआईसी मेंबर्स के साथ लगभग 12 किलोमीटर तक इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल लिया. इस दौरान बस लोड जानने के लिए ड्राइवर से सीधी सड़क के अलावा घाटी पर भी बस चलवाई गयी.
राजधानी में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस, महापौर ने किया ट्रायल - Bhopal news
राजधानी में अब निगम जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बस चलवाने जा रहा है इसके लिए महापौर आलोक शर्मा ने बस का ट्रायल भी लिया है.
महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि पहले फेस में 100 बसें चलाई जाएंगी. एक बस की लागत एक करोड़ से ज्यादा है. बस को ट्रायल के लिए हैदराबाद से बुलाया गया है. कुछ दिन पहले ही एमआईसी मेंबर इलेक्ट्रॉनिक बस की खासियत को जानने के लिए हैदराबाद गए थे उसी के बाद बस चलाने का फैसला लिया गया था.
बस में क्या है खास
ये बस 31 सीटर है और बस में 15 लोग खड़े होकर सवारी कर सकते हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक बस तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी और एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक सफर तय कर सकेगी. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बस में सीसीटीवी भी लगाया गया है और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है.