मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में EVM से ही होंगे निकाय चुनावः आयुक्त

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव मतपत्र से कराने को लेकर चुनाव आयोग में ज्ञापन सौंपा है. वहीं निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि चुनाव ईवीएम से ही होंगे.

EVM
EVM

By

Published : Feb 24, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 9:13 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव मई महीने में होने के कयास लगाए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर चुनाव मतपत्र पर कराने की मांग की है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि चुनाव ईवीएम (EVM) पर ही होंगे.

बीपी सिंह, निर्वाचन आयुक्त

प्रदेश में ईवीएम से ही होंगे नगरीय निकाय चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर चुनाव मतपत्र पर कराने की मांग की है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि चुनाव ईवीएम पर ही होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा प्रदेश में चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है. चुनाव हमेशा की तरह ईवीएम पर ही होंगे. वहीं कांग्रेस के ज्ञापन पर बीपी सिंह ने कहा ज्ञापन मिला है जो शिकायते है, उन्हें दूर किया जाएगा. बीपी सिंह ने कहा कि हमेशा ही चुनाव ईवीएम पर होते हैं. किसी को अगर आपत्ति है तो उनकी चिंता को दूर किया जाएगा, शिकायते दूर की जाएगी.

EVM पर कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी का जवाब, ये इनकी विकृत सोच

परीक्षाओं के बीच नहीं होंगे चुनाव

राज्य चुनाव अयुक्त बीपी सिंह ने कहा कि अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है. ऐसे में यह भ्रम फैलाना की बोर्ड परीक्षाओं के बीच चुनाव होंगे, यह गलत है. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव तमाम बातों को ध्यान में रखकर ही किये जाते हैं. ऐसे में त्योहार,परीक्षाओं का खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा. परीक्षाओं के बीच में अभी तक चुनाव नहीं हुए है और अब भी नहीं होंगे.

ईवीएम से चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है

राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा कि ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर निटिफिकेशन जारी हो चुका है. आयोग चुनाव की तैयारियों में जुट चुका है. निश्चित ही तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन परीक्षा के बाद या उससे पहले चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details