भोपाल।राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बैठक में कहा कि 2 हफ्ते के भीतर चुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसमें सभी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पंचायत जिला और जनपद के चुनाव मतपत्रों से होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कलेक्टरों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना और गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा उपस्थित थे.
2 हफ्ते के भीतर नोटिफिकेशन :बैठक में आयुक्त ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर 2 हफ्ते के भीतर चुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहले नगरीय निकाय चुनाव होंगे या पंचायत चुनाव इसकी स्थिति नोटिफिकेशन के साथ स्पष्ट हो जाएगी. बताया जा रहा है कि कलेक्टरों को संकेत मिले हैं कि पहले नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे क्योंकि पंचायत जिला और जनपद के चुनाव मतपत्रों के जरिए कराए जा सकते है.