मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डाटा एंट्री ऑपरेटर निकला घोटालेबाज, निर्वाचन आयोग की जांच में मिला दोषी

भोपाल में डाटा एंट्री ऑपरेटर पर मतदान की गोपनीयता के लिए लगाए जाने वाले वोटिंग कंपार्टमेंट के भुगतान में फर्जीवाड़ा करने का आरोप सही पाया गया है, जिस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

निर्वाचन आयोग

By

Published : Oct 30, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 11:23 AM IST

भोपाल। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए लगाए जाने वाले वोटिंग कंपार्टमेंट के भुगतान को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था, जिसकी निर्वाचन आयोग ने जांच की थी. जांच में डाटा एंट्री ऑपरेटर रवि पुरोहित को दोषी पाया गया है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर निकला घोटालेबाज

रवि पुरोहित मत्स्य महासंघ से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अटैच थे. हालांकि, सेवाएं वापस होने के बाद भी रवि ने सीईओ कार्यालय के नाम से बड़वानी निर्वाचन कार्यालय को फोन कर लगभग 29 लाख रुपए का भुगतान मेजर लेजर ग्राफिक्स भोपाल को करने की बात कही थी. इस मामले की जांच के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मत्स्य महासंघ को पत्र लिखकर पुरोहित के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अजय दुबे ने फोन करके भुगतान करने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांता राव ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2019, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details