भोपाल।प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में हो रहे उपचुनाव में अवैध रूप से शराब खपाई जा रही है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनावी क्षेत्रों में निगरानी को और बढ़ा दिया है. चुनावी क्षेत्रों से लगातार अवैध शराब की जब्ती की जा रही है. अभी तक आठ करोड़ की अवैध शराब जब्त हो चुकी है. अवैध शराब, नकदी सहित कुल 19 करोड़ 45 लाख की जब्ती हो चुकी है. मुरैना, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, करैरा, अनूपपुर और सांवेर को निर्वाचन व्यय के मामले में संवेदनशील चिन्हित किया गया है.
19.45 करोड़ की हुई अब तक जब्त
उपचुनाव की घोषणा के बाद से प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 19.45 करोड़ की जब्ती की जा चुकी है. आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख 2 हजार 83 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है. इसकी कीमत 4.81 करोड़ है. वहीं पुलिस द्वारा 98 हजार 822 लीटर शराब जब्त की गई है. इसकी कीमत 3.28 करोड़ रुपए है. शराब के अलावा 3.66 करोड़ रुपए नकदी भी जब्त हुई है. शराब जब्ती के साथ वाहन और अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. इसका मूल्य 6.33 करोड़ रुपए हैं. वहीं पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1522 किलो ड्रग जब्त की गई है. इसका अनुमानित बाजार मूल्य 1.38 करोड़ रुपए है.
पढ़ें:MP उपचुनाव: चेकिंग के दौरान की गई 19 करोड़ से ज्यादा की जब्ती
1 लाख 52 हजार से ज्यादा शस्त्र हुए जमा
प्रदेश के 19 जिलों में अब तक 1 लाख 52 हजार 213 हथियार जमा कराए गए हैं. इसी तरह 3645 हथियारों को जब्त किया गया है. वहीं 163 लाइसेंस जब्त किए गए हैं. चुनाव को देखते हुए 293 चेकिंग पोस्ट बनाई गई हैं.