भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के मतदाताओं की नई मतदाता सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में 1 जनवरी 2020 को 18 साल के होने वाले मतदाताओं के नाम भी शामिल हैं. जारी मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 22 लाख से ऊपर पहुंच गई है. चुनाव आयोग द्वारा सभी 52 जिलों में राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को और प्रदेश स्तर पर राजनीतिक दलों के चुनाव प्रभारियों को यह मतदाता सूची सौंप दी गई है.
चुनाव आयोग ने जारी की नई मतदाता सूची, मतदाताओं का आंकड़ा पहुंचा 5 करोड़ के पार
मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने मतदाताओं की नई मतदाता सूची जारी कर दी है. जारी मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 22 लाख से ऊपर पहुंच गई है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार सभी 52 जिलों में मतदाता सूची की प्रिंटेड कॉपी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों को सौंपी गई है. वहीं प्रदेश स्तर पर सभी जिलों की मतदाता सूची सीडी में राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है. जो 7 फरवरी 2020 के आधार पर आधारित है. इस सूची में दो उपचुनाव वाले स्थान जौरा और आगर की मतदाता सूची भी शामिल है. अभी पुनरीक्षण कार्यक्रम चलता रहेगा और मतदाता अपना नाम जुड़वा या परिवर्तन करा सकते हैं.