भोपाल।मध्यप्रदेश में दमोह विधानसभा चुनाव के बाद अब एक बार फिर उप चुनावों की तैयारी शुरु हो रही है. भारतीय निवार्चन आयोग(Election Commission of India) ने खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, रैगांव सहित जोबट विधानसभा निवार्चन क्षेत्रों में उपचुनाव की तैयारी के लिए जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है.
सात जिलों के कलेक्टर को लिखा पत्र
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सात जिला कलेक्टरों को उन अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा है, जो एक ही जगह पर तीन साल से ज्यादा समय से पदस्थ हैं. उप मुख्य निवार्चन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला की तरफ से खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, निवाड़ी, सतना और अलीराजपुर कलेक्टर को उपचुनाव की तैयारी के लिए पत्र लिखा गया है. मध्यप्रदेश सहित दूसरे राज्यों में भी लोकसभा और विधानसभा के खाली स्थानों के लिए उपचुनाव कराए जाने हैं. कोरोना संक्रमण के चलते मई में चुनाव आयोग ने उपचुनाव नहीं कराने का फैसला लिया था.
कहां कौन सी सीट खाली?
प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chouhan) के निधन की वजह से खाली है. वहीं तीन विधानसभा सीट- पृथ्वीपुर से बृजेंद्र सिंह राठौर(कांग्रेस), रैगांव से जुगल किशोर बागरी(भाजपा) और जोबट से कलावती भूरिया (कांग्रेस) के निधन से रिक्त हुई हैं.