मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के "चौकीदार चोर है" विज्ञापन के प्रसारण पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक - कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "चौकीदार चोर है" विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस जहां चुनाव आयोग में दोबारा अपील करने जा रही है, वहीं कांग्रेस का ये भी कहना है कि जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे.

कांग्रेस के "चौकीदार चोर है" विज्ञापन पर रोक

By

Published : Apr 18, 2019, 3:03 PM IST

भोपाल| लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "चौकीदार चोर है" विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रसारित किए जा रहे विज्ञापन "चौकीदार चोर है" को राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति ने निरस्त कर दिया है.

कांग्रेस के "चौकीदार चोर है" विज्ञापन पर रोक

इस विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है. इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस जहां चुनाव आयोग में दोबारा अपील करने जा रही है, वहीं कांग्रेस का ये भी कहना है कि जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे. इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने पहले भी हमारे कुछ विज्ञापनों पर रोक लगाई थी. इस मामले में हम निर्णय का अध्ययन करके अपील करने जा रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे, क्योंकि सभी राजनीतिक दलों को अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारे जिस विज्ञापन पर रोक लगाई गई है, उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.

"चौकीदार चोर है" विज्ञापन पर रोक लगाने पर बीजेपी ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है. बीजेपी का कहना है कि ये विज्ञापन घोर आपत्तिजनक था, इससे देश के प्रधानमंत्री का अपमान हुआ है. विज्ञापन से देश के तमाम चौकीदारों का भी अपमान हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details