भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ लगी आदर्श आचार संहिता के बीच अब चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जहां नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यलयों में पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी और चुनाव आयोग भी आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के साथ-साथ अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए प्रयास कर रहा है. इसके लिए चुनाव आयोग जागरूकता अभियान भी चला रहा है. इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने आज एक आदेश जारी कर 17 नवंबर को पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित कर दिया है.
बुजुर्गों को घर से मतदान करने की सुविधा: मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार काम में लगा हुआ है. इसके साथ ही सवेदनशील बूथों और आदर्श चुनाव बूथ भी बनाए जा रहे हैं. प्रदेश में पहली बार 80 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और दिव्यागों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. सभी बूथों पर दिव्यागों के लिए रैम बनाने और मतदान करने पहुंचने वाले लोगों के लिए वहां पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्थाओं पर भी चुनाव आयोग ध्यान दे रहा है.