भोपाल। लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे जीएस डामोर ने मध्यप्रदेश विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. अब झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है.
झाबुआ उपचुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग झाबुआ उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि सबसे पहले वे वहां की मतदाता सूची को अपडेट करने का काम करें.उन्होंने कलेक्टर झाबुआ को निर्देश दिए हैं कि फार्म 6 के तहत नाम जोड़ने और जिनकी मृत्यु हो गई है या बाहर चले गए हैं, उनका नाम काटने और संशोधन की कार्रवाई जारी रखें. 30 अप्रैल से अब तक लगभग 5 हजार आवेदनों का निराकरण किया गया है.मतदान की तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि मशीनों के बारे में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि वहां के जितने मतदान केंद्र हैं, उसकी दोगुनी मशीन तैयार करके रखी हैं क्योंकि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र की मशीनें चुनाव याचिका के मामले में फ्रीज हैं तो उन्होंने पड़ोसी जिले में जो मशीनें फ्री हैं, वहां से दोगुने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन झाबुआ में भिजवाई है. जिनकी प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी.