भोपाल।मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तारीखों का मंगलवार को चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं दो नवंबर को मतगणना होगी. बता दें कि इन सीटों पर 30 सितंबर को चुनाव होने थे और 2 अक्टूबर को नतीजे घोषित होने थे, लेकिन त्योहारों के चलते चुनाव को टाल दिया गया.
2 नवंबर को घोषित होंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी कर तारीखों की पुष्टि की है. एमपी में उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे. इसके बाद 13 अक्टूबर को उम्मीदवार अगर चाहे तो नाम वापस ले सकता है. वहीं 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इन उपचुनावों के नतीजे 2 नवंबर को घोषित किये जाएंगे. यानी दो नवंबर को मतगणना होगी.