राज्यसभा चुनाव का एलान, 19 जून को MP की भी 3 सीटों के लिए होगा मतदान - prabhat jha
17:41 June 01
राज्यसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान
नई दिल्ली/भोपाल। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा की रिक्त हुई 18 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्यसभा की 18 सीटों पर 19 जून को मतदान होगा. कोरोना संकट की वजह से 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को रद्द कर दिया गया था.
चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण की वजह से बने हालात को देखते हुए ये फैसला लिया था. विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से आयोग को चुनाव कराने के सुझाव दिए गए थे, मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर भी 19 जून को मतदान होगा, जो दिग्विजय सिंह, प्रभात झा व सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रिक्त हुई हैं.