मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दी जानकारी, जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े, वोटिंग के लिए इतने पोलिंग बूथ बनाए गए - भोपाल की खबर

Election Press Conference for MP Election: एमपी में 17 नवंबर में 230 विधानसभा पर होने वाले चुनाव को लेकर आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सुरक्षा के इंतजाम और कुछ चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं. साथ ही कितनी संपत्ति जब्त और डीप फेक एआई को लेकर भी अपनी बात रखी.

MP Election 2023
मप्र विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 8:36 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने चौंकाने वाला डेटा जारी किया है. उन्होंने सोमवार को बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक 1 हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि राज्य भर से करीबन 38 करोड़ का कैश जप्त किया गया है. साथ ही 330 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया है. इससे पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव में करीबन 72 करोड़ रुपए से जुड़ी संपत्ति और सामाग्री जब्त की गई थी.

लेकिन इस बार करीबन 330 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. इनमें 38 करोड़ रुपए के नगद, शराब, ड्रग्स, आभूषण और अन्य चीजें शामिल हैं.

डीप फेक AI पर क्या बोले?: इनके अलावा उन्होंने बताया कि डीप फेक एआई से चुनाव प्रभावित किया जा रहा है. इसकी शिकायतें मिल रही हैं और आती रहती हैं. उन्होंने कहा, कि इस तरह की शिकायत मिल रही हैं, जो लगातार आ रही हैं. इनमें चेहरे और आवाज से खिलवाड़ की जा रही है. इन सभी शिकायत को साइबर पुलिस के पास भेज दिया गया है, जिनकी जांच चल रही है. अगर ये फेक पाईं जाती हैं, तो हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस तरह की चीजों को हटाने का अनुरोध करेंगे. इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं, फिलहाल किसी का नाम बताना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें...

कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम?: इनके अलावा निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. करीबन 64,523 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें 103 लग्जरी पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं. करीबन 17 हजार संवेदनशील पोलिंग स्टेशन शामिल हैं. इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. सेंट्रल फोर्सेस को तैनात कर दिया गया है. इन्हीं के अलावा संवेदनशील पोलिंग स्टेशन पर लाइव स्ट्रीमिंग का इंतजाम भी किया गया है. जिन्हें भोपाल और दिल्ली के मुख्यालय से मॉनिटर किया जाएगा. पूरी तैयारी की जा चुकी है, और 17 नवंबर को शांतिपूर्वक मतदान किया जाएगा.

सभी जिले के कलेक्टर्स को दिए निर्देश: चुनाव प्रचार बंद होने के बाद की स्थिति को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत मतदान के 48 से 72 घंटे पहले क्या करना है, उससे जुड़े निर्देश हैं. साथ ही होटल, धर्मशाला और ट्रेन की चेंकिंग बढ़ाई जाएगी. साथ ही चुनाव से पहले होने वाले सभी प्रकार की कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही है. 17 नवंबर को प्रदेश की सभी 230 सीट पर मतदान किया जाएगा. इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की गणना की जाएगी.

Last Updated : Nov 13, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details