भोपाल।अपने ही बेटे से अपनी बहू की सुरक्षा के लिए बुजुर्ग सास महिला आयोग पुहंची. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और तीन बेटियां हैं. तीनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं. बड़े बेटे ने 12 साल पहले लव मैरिज की थी. अब उसके दो बच्चे भी हैं और छोटा बेटा के पहले बाहर नौकरी करता था. नौकरी छूटने की वजह से भोपाल आ गया है और शराब पीकर बड़े बेटे और बहू के साथ गालीगलौज करता है. शिकायत पर आयोग ने महिला के बेटे से संपर्क किया है और उसे समझाइश दी जा रही है.
नशा करके मारपीट की धमकी :वह बहू पर बुरी नजर रखता है. यदि उससे कुछ कहो तो मारपीट पर उतारू हो जाता है. उसका कहना है कि बहू ने दोनों भाइयों को अलग-अलग कर दिया है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह छोटे बेटे से परेशान होकर अपनी लड़की के यहाँ रह रही है और बहू अपने मायके में रह रही है. भोपाल की अवधपुरी निवासी बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बड़े बेटे ने लव मैरिज की थी और उनकी बहू बहुत अच्छी है.