मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन के लिए अब बुजुर्गों की बारी, 1 मार्च से लगेगा टीका - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

तीसरे चरण में आम नागरिकों को 1 मार्च से टीका लगाया जायेगा. इसको लेकर प्रदेश में जोरो से तैयारियां की जा रही है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग सहित 45 से 60 साल के बीच के ऐसे लोग शामिल होंगे, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Feb 28, 2021, 3:51 PM IST

भोपाल। प्रदेश भर में एक मार्च 2021 से कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जायेगी, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 45 साल से 59 साल के बीच के ऐसे लोगों को टीका लगाया जायेगा, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है. टीकाकरण के लिए लोगों को खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु एप या फिर कोविन पोर्टल पर कराना होगा. इसके अलावा टीकाकरण केन्द्र पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जोड़ा जाएगा. प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार सर्तक है.

45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा टीका
45 से 59 साल के ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं, उनका 1 मार्च से वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, किडनी गुर्दे, दिल की बीमारी, हाइपर टेंशन सहित डायलिसिस वाले मरीजों को सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा थैलेसीमिया, एचआईवी संक्रमित, मस्कुलर डिस्ट्राफी सहित अन्य बीमारियों को भी टीका लगाया जाएगा.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

अब बुजुर्गों की बारी: एक मार्च से तीसरे चरण का टीकाकरण


जेपी हाॅस्पिटल में पहले दिन लगेगा रिटायर्ड अधिकारियों को टीका
राजधानी के जयप्रकाश हाॅस्पिटल में सोमवार को रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा. इस वजह से टीकाकरण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. बाकी सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details