मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एकता हास्य नाटक समारोह का शुभारंभ, नाटक 'जुकाम जारी है' का हुआ मंचन - स्वर्गीय संजय भोसकर

राजधानी भोपाल के शहीद भवन में स्वर्गीय संजय भोसकर की स्मृति में पांच दिवसीय एकता हास्य नाटक समारोह का शुभारंभ किया गया. जिसमें पहले दिन नाटक 'जुकाम जारी है' का मंचन हुआ.

Ekta hasya natak samaroh launched in shahid bhawan
नाटक 'जुकाम जारी है' का हुआ मंचन

By

Published : Dec 22, 2019, 11:24 PM IST

भोपाल। राजधानी के शहीद भवन में स्वर्गीय संजय भोसकर की स्मृति में पांच दिवसीय एकता हास्य नाटक समारोह का शुभारंभ हुआ. जिसमें रंगकर्मी सुमित द्विवेदी द्वारा निर्देशित चार नाटक मंचित किए जाएंगे. पहले दिन नाटक 'जुकाम जारी है' का मंचन सफलतापूर्वक किया गया.

नाटक 'जुकाम जारी है' का हुआ मंचन


नाटक 'जुकाम जारी है' एक मध्यमवर्गीय परिवार पर लिखा गया नाटक है. नाटक में रवि की पत्नी सूचि को जुकाम हो जाता है. देश में 10 में से 9 डॉक्टर हकीम वैध है. जब भी किसी को कोई छोटी या बड़ी बीमारी हो जाती है तो फिर सलाह देने वालों का तांता लग जाता है. ऐसी ही पटकथा लेखक पीके सक्सेना ने लिखी है. हास्य परिहास को दर्शाता नाटक जुकाम जारी है ने दर्शकों को बहुत गुदगुदाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details