मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेलिंग अकादमी के 8 खिलाड़ी मुंबई हुए रवाना, ट्रेनिंग कम कॉम्पटीशन में लेंगे भाग

वॉटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी के 8 खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए है, जो ट्रेनिंग कम कॉम्पटीशन में भाग लेने वाले है.

players of Sailing Academy went to Mumbai
सेलिंग अकादमी के खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना

By

Published : Oct 11, 2020, 5:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य सेलिंग अकादमी (वाटर स्पोर्ट्स) के 8 खिलाड़ी ट्रेनिंग कम कांप्टीशन में भाग लेने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए है, जिसमें हर्षिता तोमर, एकता यादव, रितिका दांगी, उमा चौहान, श्रद्धा वर्मा, शीतल वर्मा, वंशिता परिहार और राम मिलन यादव के नाम शामिल हैं.

यह खिलाड़ी ओलंपिक क्वालीफाइंग की तैयारी के लिए होने वाले प्रशिक्षण शिविर में ट्रैनिंग प्राप्त करेंगे. वहीं 21 से 27 नवंबर 2020 तक सीनियर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप में भागीदारी कर 30 दिसंबर 2020 को भोपाल लौटेंगे. इस मौके पर वॉटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जीएल यादव और सहायक संचालक शिप्रा श्रीवास्तव मौजूद रही.

पढ़े:भोपाल: सेलिंग अकादमी की 19 वर्षीय खिलाड़ी ने बच्ची को दिया जन्म, खेल विभाग ने मांगी जांच रिपोर्ट

मुंबई रवाना होने से पहले खिलाड़ियों ने प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 'पूरे आत्मविश्वास और परिश्रम के साथ ट्रैनिंग प्राप्त करें. साथ ही चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को अच्छा खिलाड़ी साबित करें.'

पढ़े:राज्य स्तरीय गुरुनानक देव ओलंपिक प्रतियोगिता जारी, आज हुए पहले चरण के मुकाबले


इस दौरान खिलाड़ियों ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक पवन कुमार जैन से टीटी नगर स्टेडियम में मुलाकात की, जहां उन्होंने खिलाड़ियों से चर्चा कर उनकी उपलब्धियां जानी. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि, 'अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सफलता हासिल करें और मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाएं.'

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में केंद्र और राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सहित समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि, खेल उपकरणों का सैनिटाइजेशन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details