भोपाल।भारत के कई राज्यों में ईद का चांद देखा गया. इसी के साथ शनिवार 22 अप्रैल को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. सभी मुसलमान शनिवार सुबह ईद-उल-फितर की नमाज अदा करेंगे. बता दें कि मुसलमानों का यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक है. इस दिन लोग सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं. ईद का यह त्योहार पूरी दुनिया में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. हिजरी कैलेंडर के कारण हर साल ईद की तारीख बदलती रहती है. यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित है. इसमें चंद्रमा की घटती-बढ़ती गति के अनुसार दिनों की गणना की जाती है.
अल्लाह की तरफ से रोजदारों को तोहफा:ईद-उल-फितर रमजान के बाद रोजेदार को अल्लाह की तरफ से मिलने वाला रूहानी तोहफा है. ईद आपसी तालमेल, भाईचारा और मोहब्बत का मजबूत धागा है. रमजान का पाक महीना पूरे होने के साथ चांद का दीदार होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. ईद मुस्लिम मजहब का सबसे अहम और बड़ा त्योहार है. ऐसी मान्यता है कि मुस्लिमों की मजहबी किताब कुरान पाक रमजान के महीने में ही धरती पर आई थी. एक मान्यता है कि ईद का त्योहार खुशी और जीत में मनाया जाता है, क्योंकि कहा जाता है कि बद्र के युद्ध में जब पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को कामयाबी मिली थी, तब लोगों ने पहली खुशी में ईद का त्योहार मनाया था.
मस्जिदों-घरों को सजाया जाता है: मुसलमान समाज के लोग बेसब्री से ईद का इंतेजार करते हैं. क्योंकि यह त्योहार रमजान के पूरे महीने रोज़े रखने, अल्लाह की इबादत करने के बाद बंदों को नसीब होता है. इस दिन घरों और मस्जिदों को सजाया जाता है. सभी लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं, ईद की नमाज़ अदा करते हैं और घरों में लजीज व्यंजन बनाते हैं. इस दिन छोटे बच्चों को पैसे या गिफ्ट दिए जाते हैं, जिसे ईदी कहा जाता है.
सेवई के बिन ईद अधुरी:ईद के मौके पर लोग तरह-तरह के पकवान बनते हैं. लेकिन इस अवसर पर जो सबसे खास होता है, वो है इस दिन खास तौर पर बनने वाली सेवई. सेवई का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. घर के लोग हो या दावत पर आने वाले मेहमान सेवई खाए बगैर नहीं रहते. इसलिए ईद को मीठी ईद या फिर सेवइयों वाली ईद भी कहते हैं. वैसे तो सेवई साल भर खा सकते हैं, लेकिन ईद के दिन बनने वाली सेवई का मजा ही अलग होता है.