भोपाल। एम्स के डायरेक्टर सरवन सिंह और सांसद प्रज्ञा ठाकुर के मामले में अब एम्स डायरेक्टर को हटाने की कवायद शुरू हो गई है. भोपाल की जिला योजना समिति में प्रज्ञा ठाकुर ने एम्स डायरेक्टर पर सवाल खड़े किए थे. स्थानीय विधायकों ने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया था. इस मामले में बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने डायरेक्टर की कार्यप्रणाली को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को शिकायती पत्र लिखने की बात कही थी.
13 जुलाई को हुई जिला योजना समिति की बैठक के मिनिट्स आफ मीटिंग भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के पास पहुंच गए हैं. ऐसे में अब भोपाल एम्स के डायरेक्टर डॉ सरवन सिंह को हटाने की प्रक्रिया में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी. दरअसल जिला योजना समिति की बैठक में प्रज्ञा ठाकुर ने सवाल उठाए थे कि कोरोना के समय एम्स डायरेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के फोन उठाना बंद कर दिया था.