भोपाल। कांग्रेस का सदस्यता अभियान 1 नवंबर (सोमवार) से शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान का शुभांरभ किया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे. साथ ही पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इसमें शिरकत की है. सदस्यता अभियान की शुरूआत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'खुशियों की बात-कांग्रेस के साथ' का संदेश दिया. प्रदेश कांग्रेस ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
मध्य प्रदेश केवल घोषणाओं से आत्मनिर्भर नहीं बनेगा कमलनाथ घोषणाओं से नहीं बनेगा मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर
कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस 50 लाख सदस्य बनाएगी. कांग्रेस की संस्कृति देश को जोड़ने की है. देश की अनेकता में एकता की संस्कृति की कांग्रेस की संस्कृति है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश केवल घोषणाओं से आत्मनिर्भर नहीं बनेगा. युवाओं और नौजवानों के भविष्य का निर्माण आज बड़ी चुनौती है. स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनाने का संकल्प हमें लेना है. सब मिलकर मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखें, तभी यह साकार हो पाएगा. घोषणा और कलाबाजी से प्रदेश आत्मनिर्भर नहीं बनेगा. वहीं महंगाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 15 तारीख को भोपाल आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह महंगाई पर कुछ बोलें . ध्यान मोड़ने वाले भाषण देने से कुछ काम नहीं चलेगा । कोयले की कमी है। 50 फीसदी पावर स्टेशन बंद है . इस पर पीएम मोदी को बोलना चाहिए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में चारों सीटें जीतने का दावा भी किया.
मध्य प्रदेश केवल घोषणाओं से आत्मनिर्भर नहीं बनेगा कमलनाथ सबसे पहले कमलनाथ ने भरा सदस्यता फॉर्म
इससे पहले प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के सदस्यता अभियान में कमलनाथ ने सदस्यता फॉर्म भरकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भी अपनी सदस्यता के नवीनीकरण का फॉर्म भरा. कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड आईएएस पुखराज मारू और अधिकारी प्रदीप गुहा के साथ ही बड़ी संख्या में नए युवक-युवतियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश कांग्रेस संगठन के महासचिव राजीव सिंह ने बताया कि कांग्रेस के नियमानुसार हर सदस्य को अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना पड़ता है, 4 साल बाद ₹5 की सदस्यता के साथ सभी सदस्य अपना रिन्यूअल कराते हैं.
सदस्यता के लिए शर्त
कांग्रेस पार्टी के नए सदस्यता फॉर्म में कहा गया है, मैं धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए सदस्यता लेता हूं और काम करता हूं. मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, खुले तौर पर या अन्यथा, प्रतिकूल रूप से आलोचना नहीं करूंगा. पार्टी मंचों को छोड़कर, पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को स्वीकार करता हूं. इसके अलावा, सदस्यता फॉर्म में शराब और नशीले पदार्थों से व्यक्ति के परहेज की घोषणा है और उसके पास सीलिंग कानूनों से अधिक की कोई संपत्ति नहीं होनी चाहिए. साथ ही वह पार्टी द्वारा निर्धारित मैनुअल लेबर सहित कार्य करेगा. फॉर्म में लिखा गया, मैं प्रमाणित खादी पहनने वाला हूं; मैं मादक पेय और नशीले पदार्थों से परहेज करता हूं; मैं किसी भी आकार या रूप में सामाजिक भेदभाव में विश्वास नहीं करता और इसे हटाने के लिए काम करने का वचन देता हूं; मैं एक एकीकृत समाज में विश्वास करता हूं. धर्म या जाति; मैं शारीरिक श्रम सहित न्यूनतम कार्य करने का वचन देता हूं जैसा कि कार्य समिति द्वारा निर्धारित किया जा सकता है; मेरे पास सीलिंग कानूनों से अधिक की कोई संपत्ति नहीं है.