मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स को नई ऊंचाई देने के प्रयास, विदेशी ट्रेनर्स को हायर करने के निर्देश

मध्यप्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स (Water sports) को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं. प्रदेश की खेल मंत्री ने वाटर स्पोर्ट्स अफसरों को निर्देश दिए कि इसके लिए विदेश के अच्छे ट्रेनर्स से संपर्क करें. खेल मंत्री ने भोपाल में होने वाले इंटरनेशनल लेवर के वाटर स्पोर्ट्स की तैयारियों की भी समीक्षा की. (Water sports in Madhya Pradesh) (Instructions to hire foreign trainers)

International water sports in Bhopal
वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भोपाल में

By

Published : Apr 27, 2022, 12:51 PM IST

भोपाल।वाटर स्पोर्ट्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भोपाल में आने वाले दिनों में होने वाली हैं. इन प्रतियोगिताओं की तैयारी की समीक्षा के लिए प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक की. साथ ही ओलंपिक में जितने भी वाटर स्पोर्ट्स के खेल हैं, उसके लिए उसी लेवल के प्रशिक्षकों की खोज और संपर्क करने के निर्देश उन्होंने दिए.

विदेशी ट्रेनर्स पर जोर :खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की आगामी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक अब कमर कस लें कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों के लिए विदेशी प्रशिक्षक मिलने चाहिए. वाटर स्पोर्ट्स के जो इवेंट ओलंपिक में होते हैं, उन खेलों के प्रशिक्षकों के साथ संपर्क स्थापित करें. पत्राचार द्वारा उनकी सहमति प्राप्त करें. सिंधिया ने कहा कि जब भी टैलेंट सर्च करें तो क्वालिटी पर ध्यान दें. अगर एक टैलेंट सर्च से हमें नए खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं तो दोबारा टैलेंट सर्च करें.

विदेशी ट्रेनर्स को हायर करने के निर्देश

Bhind road accident: देखें कैसे धू-धू कर जली चलती बस, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स

टैलेंट सर्च जारी रखें :उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं को खोजने के लिए टैलेंट सर्च जारी रखें. उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को निर्देश दिए कि जब भी वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाएं तो प्रतिदिन की अचीवमेंट से उन्हें और खेल संचालक को अवगत कराएं. हर बच्चे की शारीरिक गणना अलग-अलग होती है. हर बच्चे को एक अलग सब्जेक्ट के तौर पर देखें और उनके न्यूट्रिशन पर ध्यान दें. प्रत्येक बच्चे की इंफोर्मेटिव फ़ाइल बनाएं. खेल मंत्री ने वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के रोइंग, सेलिंग, क्याकिंग और केनोइंग के प्रशिक्षकों से उनके खिलाड़ियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के डॉ. जिंसी थॉमस से वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों के ब्लड टेस्ट, वैक्सीनेशन आदि की भी जानकारी ली. (Water sports in Madhya Pradesh) (Instructions to hire foreign trainers)

ABOUT THE AUTHOR

...view details