मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में व्याख्यानमाला का आयोजन, किसानों के लिए दिए गए कई जरूरी सुझाव - सेमिनार

भोपाल में "असरदार परिवर्तन- टिकाऊ परिणाम" विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया.

भोपाल

By

Published : Jun 3, 2019, 2:57 PM IST

भोपाल| राजधानी में "असरदार परिवर्तन- टिकाऊ परिणाम" विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. आयोजन में कई वक्ताओं ने प्रदेश के किसानों की परिस्थितियों पर अपने अपने विचार रखे. संस्था के महानिदेशक आर परशुराम ने बताया कि परिवर्तन की प्रक्रिया को समझना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि चेंज लीडर फोकस्ड और विजनरी होते हैं. उनमें लोगों को प्रेरित करने, माइंडसेट बदलने और सीमाओं से आगे बढ़कर काम करने की क्षमता होती है. उन्होंने कहा कि अगर सही तरीके से चीजों को समझाया जाए, तो निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमती है.

भोपाल में व्याख्यानमाला का आयोजन

आर परशुराम ने बताया कि मौजूदा वक्त जिस तरह से बदल रहा है, उसी रफ्तार से लगातार नई चीजें भी किसानों के लिए विकसित हो रही हैं, जिसका पूरा फायदा किसान ले सकता है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि अलग-अलग मौसमों में किसान अपनी जमीन का उपयोग कर सकते हैं.

चेंज लीडर एस्ट्रोजन के सीईओ प्रसन्न खेमरिया ने ''लर्निंग एंड चैलेंजेज फ्रॉम डाउन सीजिंग हॉर्टिकल्चर मॉडल्स इन मध्यप्रदेश'' विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि राज्य का सपना है 'हर किसान एक बागवान हो'. कम वर्षा वाले क्षेत्रों में छोटे बगीचे के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा सकते हैं. जिसके लिए सरकार की सहायता भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि 3 साल में आम के पेड़ों में फल लगने लगते हैं और 40 से 80 तक आम के पेड़ों से लगभग 50 हजार रुपए की वार्षिक आय हो सकती है. बगीचों को पुरुष किसान आय का स्रोत और अब महिलाएं इसे बुढ़ापे का सहारा मानती हैं.

प्रसन्न खेमरिया ने कहा कि उद्योग के विकास के लिए जरूरी है कि एक किसान दूसरे किसान को अपनी सफलता के बारे में बताएं. योजना की सफलता के लिए कोलैब्रेशन, को-ऑर्डिनेशन और कन्वर्जेंस जरूरी है. उन्होंने सेमिनार में आए श्रोताओं की जिज्ञासा का भी समाधान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details