भोपाल।स्कूल प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने बताया कि यह बहुत बड़ी बात है कि हमारे स्कूल को टॉप 15 में स्थान मिला और ऐसा करने वाला एमपी का एकमात्र स्कूल है. उन्होंने बताया कि लगातार दूसरा साल है, जब माॅडल स्कूल ने इस रैकिंग में एमपी का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं एकमात्र स्कूल है, जो इस रैकिंग में अपना स्थान बना पाया है. जबकि बाकी 14 स्कूल दूसरे राज्यों के हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 15 पैरामीटर्स पर हमें परखा गया था. करीब 6 महीने पहले टीम आई थी और उसने उन पैरामीटर के हिसाब से पूरे स्कूल में सर्वे किया.
इसके बाद हाल ही में जब रिजल्ट आया तो हम टॉप 15 में 13वें स्थान पर थे. उन्होंने कहा कि अब हम नंबर एक के लिए मेहनत करेंगे. गौरतलब है कि अभी मॉडल स्कूल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक लगभग 2500 बच्चे अध्ययनरत हैं और यह माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित होता है.
पैटर्न, पैरामीटर्स और नंबर्स: सर्वे के लिए कुल 15 पैरामीटर्स सेट किए गए थे. इनमें से कम्पटेंसी ऑफ फेकल्टी के लिए 200 नंबर तो बाकी सभी पैरामीटर्स के लिए 100 नंबर निर्धारित किए गए थे. इनमें स्पेशल नीड्स एजुकेशन को छोड़कर शेष सभी में मॉडल स्कूल को अच्छे नंबर मिले हैं.