भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, साथ ही स्कूलों में होने वाले भ्रस्टाचार को रोकने के लिए भी प्रदेश सरकार काम कर रही है.
स्कूलों में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता- स्कूल शिक्षा मंत्री - mp news
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने की बात कही है, साथ ही स्कूलों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने की बात कही.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी
स्कूल शिक्षा मंत्री का कहना है कि स्कूलों में इस बार सबसे पहले साइकल वितरित की गई है. स्कूल ड्रेस के लिए भी इस बार सीधे छात्र- छात्राओं के खाते में पैसा दिया जा रहे हैं, जिससे स्कूल ड्रेस के नाम पर भ्रष्टाचार न हो पाए. वहीं शैक्षिणक स्तर में सुधार लाने के लिए अपने शिक्षकों को दिल्ली और साउथ कोरिया का शैक्षिणक स्तर को समझने के लिए वहां भेजा था, जिससे प्रदेश में शिक्षा स्तर सुधारने के लिए काम कर सके.
Last Updated : Jul 8, 2019, 11:43 PM IST