मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने की कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक - Bhopal news

भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज में कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे कैंब्रिज कोर्स में चयनित छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के साथी कैंब्रिज विश्वविद्यालय की सीईओ भी शामिल हुई.

Education Minister Jitu Patwari
शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Feb 13, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 4:58 PM IST

भोपाल। उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान एक्सीलेंस कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली और कैंब्रिज असेसमेंट कोर्स द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए. कैंब्रिज विश्वविद्यालय की सीईओ फ्रांसिस्का वुडवर्ड इस मौके पर भोपाल आई उन्होंने राजधानी के 8 कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए.

शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने की अहम बैठक

इस मौके पर उन्होंने बताया कि ब्रिज कोर्स मध्यप्रदेश के छात्र छात्राओं को आगे चलकर रोजगार दिलाने में कितना सफलता पूर्ण है. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा ये मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि कैंब्रिज विश्वविद्यालय की सीईओ प्रदेश के छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान करने भोपाल आई हैं. उन्होंने कहा कैंब्रिज कोर्स मध्य प्रदेश के छात्रों को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोजगार दिलाने में सफल होगा. उन्होंने कहा आज इंग्लिश की सख्त जरूरत है. अंग्रेजी भाषा में छात्रों की अच्छी पकड़ हो इसके लिए प्रदेश भर में कैंब्रिज कोर्स की शुरुआत की गई थी, जिन छात्रों ने सफलता पूर्वक इस ट्रेनिंग को पूरा किया उन्हें आज सर्टिफिकेट वितरण किए गए हैं.

मंत्री जीतू पटवारी ने विपक्ष को निशाना साधते हुए सीएए का विरोध करते हुए छात्रों को बताया हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव इंसानों ने पैदा किया है. उन्होंने कहा आज सोशल मीडिया में जो नफरत फैलाते हैं वह कभी देशभक्त नहीं बन सकते और जो सकारात्मक सोच सोशल मीडिया में फैलाते हैं वह सच्चा देशभक्त है. हमारा और आपका काम है कि हम सोशल मीडिया का सही उपयोग करें.

Last Updated : Feb 13, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details