मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

School Reopen in MP: बच्चों की बल्ले-बल्ले! अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, गर्मी के कारण बढ़ाई गई छुट्टियां - अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

School Opening in MP: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाया गया है, जिसके तहत अब पांचवीं तक के स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे. वहीं छठवीं से बारहवीं तक के स्कूल 20 जून से 30 जून तक सुबह की शिफ्ट में लगेंगे.

School Reopen in MP
बच्चों की बल्ले-बल्ले

By

Published : Jun 18, 2023, 12:29 PM IST

भोपाल।गर्मी लगातार अपना असर दिखा रही है और कई शहरों में तापमान 40 डिग्री से भी अधिक चल रहा है, ऐसे में मध्यप्रदेश में संचालित होने वाले स्कूलों के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों और समय में परिवर्तन किया गया है. एमपी में भीषण गर्मी के साथ तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि छुट्टियां को बढ़ाया जा रहा है.

ग्रीष्मकालीन अवकाश में बढ़ोत्तरी:स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर लिखा कि "भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है. कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली यानी मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होंगी. कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी, 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे."

आपको बता दें कि इसके पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में 19 जून तक का अवकाश रखा था यानी सोमवार तक का और मंगलवार 20 जून से स्कूल खोले जाने की बात कही थी, लेकिन गर्मी को देखते हुए एक बार फिर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में बढ़ोतरी कर दी गई है. इसमें छोटे बच्चों के अवकाश को पूरे जून तक रखते हुए 1 जुलाई से स्कूल खोल जाने के निर्देश दिए गए हैं.

स्कूल से जुड़ी अन्य खबरें:

बच्चों के स्वास्थय को देखकर लिया गया फैसला:दरअसल बढ़ती हुई गर्मी के चलते इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ा था और लगातार छोटे बच्चों में उल्टी-दस्त की शिकायतें सामने आ रही थी, ऐसे में स्कूल जाने के चलते बच्चों को गर्मी के कारण परेशानी हो सकती थी, जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग ने गर्मी में बच्चों का स्वास्थ्य खराब ना हो इस दृष्टि से पांचवी तक के बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी हैं और छठी से बारहवीं तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह के शिफ्ट में लगाने के निर्देश है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बेहतर असर पड़े और वह स्वस्थ हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details